• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • 2 Youths Thrashed On Charges Of Theft In Bhagalpur, Jewelry Was Stolen From The Bag Of A Woman Sitting In An Auto, Handed Over To The Police After Beating

भागलपुर में चोरी के आरोप में 2 युवक की पिटाई:ऑटो में बैठी महिला के बैग से की थी गहने की चोरी, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

भागलपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भीड़ के बीच आरोपी युवक

भागलपुर में बुधवार को लोगों ने दो चोर की पिटाई की। मामला जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक का है। जहां एक महिला का आभूषण चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि नवगछिया के खरीक की रहने वाली शामा परवीन भागलपुर जीरोमाइल से ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही थी।

इसी दौरान बीच रास्ते में चार युवक टेंपो पर चढ़ा। गाड़ी के पीछे में रखे बेग से जेवरात की चोरी कर लिया। जब महिला की नजर सूटकेस पर पड़ी तो खुला देख चिल्लाने लगी। जिसके बाद गहना चोरी का मामला सामने आया।

सूटकेस खुला देखा तो हुआ शक

जब महिला की नजर सूटकेस पर पड़ी तो महिला को शक हुआ। उसके बाद महिला चिल्लाने लगी। जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ को देख दो युवक भागने में सफल रहा। दो युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ कर थाने लाई। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसमें भागने वाले दोनों युवक का नाम बताया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

दिल्ली जा रही थी महिला

वहीं महिला ने बताया कि दिल्ली जा रही थी। बैग में ही सोने के जेवरात थे। अचानक से पीछे देखी तो बैग खुला था। तभी शक हुआ और मैं शोर मचाने लगी। चार में से दो युवक भाग गए और दो लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।

खबरें और भी हैं...