भागलपुर में पुलिस ने बीच सड़क की युवक की पिटाई:कैदी वाहन में तंबाकू देने का लगाया आरोप, पुलिस ने जमकर पीटा

भागलपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भागलपुर जिले में हमेशा पुलिस की बड़ी लापरवाही की तस्वीरे सामने आती है और इस बार फिर लापरवाही सामने आई है। लेकिन पुलिस ने इस बार लापरवाही को होने के बाद सख्ती दिखाई है और एक युवक को पुलिसकर्मी ने पकड़ कर जमकर लात घूसों पिटाई किया है। और पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर मारपीट कर घसीटते हुए कोर्ट कैंपस स्थित हाजत ले गए। उसके बाद मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज करते हुए पुलिस कर्मी नजर आए।

दरअसल मामला भागलपुर जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे कैदी को एक युवक ने कैदी गाड़ी में तंबाकू दे रहा था। और इसी बीच पुलिस कर्मियों ने युवक को तम्बाकू देते हुए देख लिया और उक्त युवक को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और उसके साथ पिटाई की गई और उसको कोर्ट कैम्पस हाजत लेकर चले गए ।वही जिस तरह पुलिस वाले आज मुस्तैदी दिखा रहे थे ,यह मुस्तैदी अगर पहले दिखाई गई होती तो पिछले कई बार पुलिस कस्टडी से कैदी फरार नही होते।

यहां तक कि कई बार कैदी को दही चूड़ा और मछली चावल खिलाने के भी पुलिस की तस्वीरे सामने आई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।