पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास होगा। इनके भवनों को नया लुक दिया जाएगा। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया गया है। इनमें मालंदा, न्यू फरक्का, जमालपुर, कहलगांव, सबौर, बांका, शिवनारायणपुर, सुल्तानगंज सहित 15 शामिल हैं।
इन स्टेशनों के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने काे कंसल्टेंट और आर्किटेक्ट की बहाली का टेंडर जारी किया गया है। एक साल में उसे सभी स्टेशनों के विकास का पूरा खाका तैयार करने को कहा गया है। डीपीआर मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से इसके विकास का काम शुरू होगा।
अमृत योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। स्टेशन के पुराने भवन को नए सिरे से बनाया बनाया जाएगा। 20 से 25 साल तक की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण होगा। लंबे प्लेटफार्म, धंसे बिल्डिंग को हटाने, रूफटॉप प्लाजा, सिटी सेंटर, सुव्यवस्थित ट्रैक, 5 जी कनेक्टिविटी सहित अन्य जरूरी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
पूर्व रेलवे के इन स्टेशनों का होगा विकास
1. मालदा टाउन 2. मुंगेर 3. जमालपुर 4. न्यू फरक्का 5. सुल्तानगंज 6. धुलियान गंगा 7. जंगीपुर रोड 8. राजमहल 9. पीरपैंती 10. साहिबगंज 11. कहलगांव 12. सबौर 13. शिवनारायणपुर 14. बांका 15. गोड्डा
अमृत योजना से ये काम होंगे
स्टेशन के पुराने भवन को नया लुक दिया जाएगा 25 साल तक की जरूरतों को ध्यान में रख यात्री सुविधा बढ़ेगी स्टेशनों पर लंबे प्लेटफार्म का निर्माण होगा धंसे बिल्डिंग को हटाकर नए भवन बनेंगे रूफटॉप प्लाजा व सिटी सेंटर बनेंगे स्टेशनों पर 5 जी कनेक्टिविटी मिलेगी
15 स्टेशनों के डिजायन के लिए जारी हुआ है टेंडर
मालदा मंडल से 15 स्टेशनों का प्रपोजल भेजा गया था। जिसे अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है। इसके आर्किटेक्ट डिजाइन के लिए टेंडर जारी किया गया है। इन स्टेशन को नए लुक में डिजाइन किया जाएगा। आर्किटेक्ट की रिपोर्ट आने के बाद काम शुरू होगा। -विकास चौबे, डीआरएम, मालदा मंडल
भागलपुर स्टेशन का गतिशक्ति योजना से हो रहा विकास 2024 तक भागलपुर रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। यहां गतिशक्ति योजना से काम चल रहा है। डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि अमृत स्टेशन में भागलपुर को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है।आने वाले समय में अमृत स्टेशन योजना में और पारदर्शिता आएगी।
सोनपुर मंडल के 15 स्टेशन भी याेजना में हैं शामिल
अमृत स्टेशन योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। जिसमें नवगछिया, खगड़िया, मानसी, काढ़ागोला, साहेबपुर कमाल और लखमिनिया, महेशखुंट सहित 15 स्टेशन शामिल हैं। मानसी और नवगछिया स्टेशनों के लिए वास्तु व तकनीकी परामर्श लेने पर 18 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे। खगड़िया, साहेबपुर कमाल और लखमिनिया स्टेशनों पर इसके लिए 22.64 लाख खर्च होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.