मशाकचक के गुहा विला सन्नी देव के लॉज में मंगलवार को बीएन कॉलेज के बीए-1 का छात्र निखिल कुमार (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बरियारपुर (मुंगेर) के नया छावनी गांव का रहने वाला था। कमरे से उसका सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपनी मौत का कारण पढ़ाई को बताया है। पिता ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे निखिल से उनकी बात हुई है। उस समय ऐसा नहीं लगा कि वह डिप्रेशन में है। मंगलवार सुबह में जब उसे फोन लगाया तो वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई प्रयास के बाद जब उससे बात नहीं हुई तो बेटी ने भागलपुर में रहने वाली अपनी एक सहेली को निखिल के लॉज में भेजा। सहेली ने कमरे में झांका तो निखिल फंदे से लटका था। दोपहर में बरियारपुर से भागलपुर आए। लॉज पहुंच कर जोगसर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा। पास में दो पन्नों का सुसाइड नोट भी पड़ा था। इसमें उसने मौत का कारण खुद को बताया था। पुलिस की मौजूदगी में एफएसएल टीम ने पूरे कमरे की जांच की और फंदा काट लाश नीचे उतारा। सुसाइड नोट में निखिल ने माता-पिता, दोस्त, बहन के व पत्नी का भी उल्लेख किया है। जबकि पिता का कहना है की अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। फिर उसकी पत्नी कहां से आई। सुसाइड नोट में निखिल की पत्नी का उल्लेख देख परिजन हैरान और परेशान हैं।
सुसाइड नोट : मैं निखिल कुमार अपनी मौत का कारण खुद हूं
मैं निखिल कुमार अपनी मौत का कारण खुद हूं। मेरे मरने के बाद मेरी फैमिली, फ्रेंड और जिससे मेरी शादी हुई है, उन्हें कुछ नहीं होना चाहिए। किसी को मेरे मरने से खुशी हुई है, जो मेरे दिल में सबसे करीब है। उसने मुझसे मेरी जान मांग ली। मेरे मरने का कारण मेरी पढ़ाई और कुछ टेंशन है। मैंने किसी की लाइफ को बर्बाद कर दिया था। बस, मैं उस सदमा को बर्दाश्त नहीं कर सका। मेरे रूम ऑनर को कुछ भी नहीं होना चाहिए। मेरी मौत के बाद पुलिस फैमिली, रिश्तेदार और दोस्त को टार्चर न करे। मेरी पुलिस अंकल से रिक्वेस्ट है। मेरा भी बहुत सारा सपना था। लेकिन मेरे मरने से किसी को बहुत खुशी मिली है। इसलिए मैं मौत को गले लगा रहा हूं। सॉरी मम्मी, पापा, सिस्टर, दोस्त एंड माय डियर वाइफ। मैं यह पूरे होश में लिख रहा है...निखिल कुमार
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.