राजद का सदस्यता अभियान अब रफ्तार पकड़ने लगा है। इसको लेकर जिला कमेटी की टीम ऐड़ी चोटी का जोड़ ला दी है। लक्ष्य 1 लाख सदस्य बनाने का है। ऐसे में मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 25 व 26 मई को राज्य व्यापी सदस्यता अभियान कार्यक्रम जिले के पंचायत स्तर किया जाएगा।
वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक दो-दो पंचायतों में देंगे गति
राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर भागलपुर जिले के जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, एवं जिला के प्रदेश पदाधिकारी 25 व 26 मई को दो - दो पंचायतों में जाकर सदस्यता अभियान को गति देंगे।
किस तिथि कौन चलाएंगे अभिायन
जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर प्रसाद यादव 25 मई को ग्राम पंचायत बरारी के गोपालपुर ग्राम में प्रखंड सबौर व 26 मई ग्राम पंचायत महेशी तिलकपुर सुल्तानगंज में, पूर्व विधायक सुलतानगंज फनिन्दर चौधरी 25 मई ग्राम पंचायत कमरगंज सुल्तानगंज व
26 मई ग्राम पंचायत कुमैठा सुल्तानगंज, पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान 25 मई को कहलगांव व 26 मई को ग्राम पंचायत महेश राम, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामातार मंडल 25 मई को ग्राम पंचायत कुमैठा सुल्तानगंज व 26 मई को ग्राम पंचायत अशियाचक सुल्तानगंज, पूर्व विधायक पीरपैंती शोभा कांत मंडल 25 मई को ग्राम पंचायत किशनदासपुर कहलगांव व 26 मई को ग्राम पंचायत एकडारा कहलगांव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ नितेश यादव 25 मई को तिलकामांझी चौक भागलपुर व 26 मई को ग्राम पंचायत बरारी सबौर, प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु 25 मई को ग्राम पंचायत खरहिया सुल्तानगंज व 26 मई को ग्राम पंचायत इंग्लिश चिचरौन सुल्तानगंज, प्रदेश सचिव डॉ तिरूपति नाथ यादव 25 मई को ग्राम पंचायत शालपुर गोराडीह व 26 मई को ग्राम पंचायत फरका सबौर में सदस्यता अभियान को गति देंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.