भागलपुर में थाने से अपनी बाइक छुड़ाने के लिए पीड़ित से जबरन पैसे की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर पीड़ित पर उल्टा केस करने की बात कही जा रही है। मामला लोदीपुर थाना का है।
सबौर थाना क्षेत्र के छोटी शरधो निवासी बजरंगी यादव का पुत्र विक्की कुमार पानी का व्यवसाय करता है। वह 23 मई की शाम 6 बजे सरधो से मिरजान निवासी अपनी बहन के यहां जा रहा था। तभी लोदीपुर थाना क्षेत्र के वानकट्ठा पोखर के पास पूर्व से घात लगाये दो बदमाशों ने रोककर मोबाइल और बाइक (हीरो पैशन प्रो – BR10X-2253) छीन कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने लोदीपुर थाना में देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने आवेदन में बाइक के मालिक का भी जिक्र किया है। इसमें यह उल्लेखित है- 'विक्की कुमार ने बाइक को शरधो निवासी रामविलास चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी से 23 जनवरी 2020 को खरीदा है।' उन्होंने बाइक संबंधित सारे दस्तावेज भी आवेदन के साथ संलग्न किए। विक्की कुमार ने बताया- 'अगले दिन पुलिस ने सुनसान जगह से बाइक को बरामद किया।'
पीड़ित ने बताया- 'थाने के ASI मुकेश कुमार केस के IO है। उसने बाइक को कोर्ट की पूरी प्रक्रिया करा कर सौंपने के लिए पहले सात हजार रुपए की मांग की। इस पर तीन हजार रुपए दे दिया। बाकी पैसा बाद में देने का कहा। बाकी पैसा देने गया तो उसने रेट 10 हजार कर दिया। सात हजार रुपए और देने की मांग कर रहा है। पैसा वसूलने के इस खेल में थाने का चालक भी शामिल है। पैसे के लेनदेन की बात चालक ही करता है।'
चालक और पीड़ित विक्की का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें चालक पैसे नहीं देने पर ASI मुकेश कुमार द्वारा उल्टा केस कराने की धमकी दे रहा है। इस मामले पर SSP नताशा गुड़िया ने बताया- 'ऑडियो क्लिप की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.