कोरोना टीका:आईएमए हाॅल में बना सेंटर, पहले दिन 70 काे टीके,10 डाॅक्टराें काे काेराेना वाॅरियर्स का अवार्ड

भागलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आईएमए हाॅल में काॅमन काेराेना टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन व आईएमए अध्यक्ष डाॅ. संदीप लाल ने बुधवार काे किया। डीएम ने कहा कि यहां नियमित टीकाकरण हाेगा। डीआईओ डाॅ. मनाेज कुमार चाैधरी काे इसकी जिम्मेदारी दी गयी। पहले दिन 70 से ज्यादा लाेगाें ने टीका लिया। दूसरी ओर जिले के 10 डाॅक्टराें का चयन काेराेना वाॅरियर्स का अवार्ड के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था। उन डाॅक्टराें काे डीएम ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस माैके पर डाॅ. एसएन झा, डाॅ. डीपी सिंह, डाॅ. हेमशंकर शर्मा, डाॅ. साेमेन चटर्जी, डाॅ. संजय सिंह, डाॅ. प्रतिभा सिंह, डाॅ. रेखा झा, डाॅ. राजीव सिन्हा, डाॅ. बिहारी लाल, डाॅ. मनीष कुमार व अन्य माैजूद थे।

आज 141 सेंटराें पर दी जाएगी वैक्सीन
गुरुवार के लिए जिले में 30 हजार काेविशील्ड का डाेज दिया गया है। जिले के 141 सेंटराें पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसमें सिर्फ शहरी इलाके में ही 100 सेंटर बने हैं। जिसमें जगदीशपुर में सात, नाथनगर में एक, सबाैर में 8, नवगछिया में 9, कहलगांव में 6, सुल्तानगंज में 10 और नगर निगम क्षेत्र में 100 सेंटर रहेंगे। जबकि बुधवार काे जिले में काेवैक्सीन के 3160 लाेगाें काे टीके दिए गए। इसमें 18 से 44 वर्ष के 1024 काे पहली ताे 1542 काे दूसरी डाेज, 45 वर्ष वाले 53 काे पहली ताे 443 काे दूसरी व 60 वर्ष वाले में 04 काे पहली व 94 काे दूसरी डाेज दी गयी। अभी भी कोवैक्सीन टीके का 4362 डोज बचा हुआ है। सीएस डाॅ. उमेश शर्मा ने बताया कि 30 हजार डाेज जिले काे वैक्सीन मिलने से अभी दाे दिन दिक्कत नहीं हाेगी।