• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Crocodile Increased Tension Of Kanwariyas At Ajgaibinath Ghat, Crocodiles Were Shown To The Kanwariyas While Bathing In The Ganges, Two More Forest Guards Were Appointed At The Ghat

अजगैबीनाथ घाट पर मगरमच्छ ने कांवरियों की बढ़ाई टेंशन:गंगा में स्नान करते हुए कांवरियों को दिखा मगरमच्छ, घाट पर दो और फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति

भागलपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथ घाट पर पिछले दो दिनों से मगरमच्छ दिखने की शिकायतें मिली है। मगरमच्छ को कई कांवरियाओ समेत कुछ पुलिसकर्मी ने भी देखा है। क्षण भर के लिए मगरमच्छ देखने को मिलता है फिर पानी के भीतर चला जाता है। इसके बाद से जल भरने वाले कांवरियों में थोड़ा डर फैल गया है। जाहिर है अजगैबीनाथ से हर दिन देवघर के लिए लाखों कांवरिया जल भर कर रवाना होते है। ऐसे में उन इलाकों में मगरमच्छ का होना चिंता का विषय है। लगातार दो दिनों तक शिकायत मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मगरमच्छ की खोजबीन की,लेकिन मगरमच्छ नही दिखा।

सीओ ने इस बात की सूचना मिलने के बाद इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद शनिवार की शाम डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर भरत चिंतापल्ली ,रेंज ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार,वनपाल सुभाष चंद्र पहुंचे। जहां सभी ने एसडीआरएफ टीम के साथ घाट का जायजा लिया।

डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने बताया कि हमे सूचना मिली की यहां मगरमच्छ घूम रहा है। जिसके बाद हमलोग जायजा लेने आए थे। मगरमच्छ एक ऐसा जीव है जिसकी संख्या 8 हजार से भी कम है। उन्होंने बताया कि वन जीव अधिनियम के तहत कोई उसे क्षति नहीं पहुंचा सकता है,नही तो उसे सजा भी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि उसके यहां आने का कारण है कि यहां पर अभी मछली को मात्रा ज्यादा है। हो सकता है कि ये मगरमच्छ यहां अगले 20दिनों तक रुक सकता है। उन्होंने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा के लिए पहले से दो फॉरेस्ट गार्ड मौजूद थे, हमने रेंज ऑफिसर को दो और अतरिक्त फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है।