मुस्कान ने मजहब बदलकर की शादी:झारखंड से बिहार भागकर मंदिर में की शादी; बोली-अब्बू, मामा-मौसा धमकी दे रहे

भागलपुर4 महीने पहले

प्यार के लिए झारखंड के गोड्डा की युवती ने मजहब बदलकर भागलपुर के मीनाक्षी मंदिर में शादी कर ली। अब उसके घरवाले जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। युवक (30) और युवती (20) गोड्डा के मेहरमा गांव के रहने वाले हैं। युवती ने कहा कि मुझे मेरे अब्बू, मौसा और मामा से जान का खतरा है। पुलिस हमें प्रोटेक्शन दे।

झारखंड के गोड्डा के रहने वाले राम कुमार को मेहरमा की रहने वाली मुस्कान खातून से प्यार हो गया। दोनों एक साल पहले मिले थे। मुस्कान ननिहाल में रहकर बीए पार्ट वन में पढ़ाई करती है। युवक बेरोजगार है। 50 मीटर दूसर लड़का का घर है। इसी दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए, लेकिन युवती के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

दोनों ने पीरपैंती के मीनाक्षी मन्दिर शादी कर ली।
दोनों ने पीरपैंती के मीनाक्षी मन्दिर शादी कर ली।

लड़की के धर्म बदल कर और लड़के से पीरपैंती के मीनाक्षी मन्दिर में मंगलवार की रात शादी कर ली। इस शादी से लड़की के परिवार वाले नाराज हैं। लड़के के परिवार वालों ने मुस्कान को अपना लिया है। युवती ने कहा कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इस धर्म की संस्कृति मुझे अच्छी लगती है इसलिए मैंने इस धर्म को अपना लिया। मुझे मेरे पापा, मौसा और मामा से जान का खतरा है इसलिए पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करें।

14 अक्टूबर को घर से भागे थे
राम कुमार 14 अक्टूबर को मुस्कान को लेकर घर से भाग गया। दोनों शादी करने के लिए 21 अक्टूबर को गोड्डा कोर्ट पहुंचे। जब इस बात का पता मुस्कान के परिवार वालों को लगा तो कोर्ट में पहुंच कर इसका विरोध करने लगे। युवती के कोर्ट में बयान के बाद सुरक्षा के साथ दोनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। लड़की का कहना है कि मामा पुलिस विभाग से हैं। उन्हीं से खतरा है। शादी के बाद कहां जाएंगे पता नहीं है। बाद में तय करेंगे कहां जाना है।

दोनों जब 21 अक्टूबर को गोड्डा कोर्ट पहुंचे तो लड़की के घरवाले विरोध करने लगे।
दोनों जब 21 अक्टूबर को गोड्डा कोर्ट पहुंचे तो लड़की के घरवाले विरोध करने लगे।

पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में दोनों ने रचाई शादी
दोनों ने मंगलवार की रात में भागलपुर पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में शादी रचा ली। बता दें कि मीनाक्षी मंदिर युवक के घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। नजदीकी मंदिर होने के कारण दोनों ने इस मंदिर का चुनाव किया। अब शादी के बाद दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।

इसी तरह की दूसरी खबर भी पढ़िए....

दूसरी जाति में शादी की है...जहर पीकर मर जा:बगहा में नाबालिग का दर्द, पति जेल में; परिवार दूसरी शादी कराने में लगा

तुमने दूसरे जाति के लड़के के साथ भाग गई थी। इससे हम लोगों का सामाजिक पतन हुआ है। इसलिए तुम जहर पीकर या जलकर मर जाओ... नहीं तो हम लोग तुम्हारा गला दबाकर मार देंगे। ये धमकी मेरे घरवाले दे रहे हैं। मेरी हत्या करना चाहते हैं, मेरी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से नेपाल में कराना चाह रहे, नहीं करने पर मेरी हत्या कर देंगे...सर मझे बचा लीजिए। यह दर्द है बगहा में एक 17 साल की का। उसने पुलिस थाने में आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगाई है। उसने लव मैरिज की है, लेकिन पति पॉक्सो एक्ट में जेल में है। लड़की को उसके परिवार वाले लड़के के घर से ले जाने के लिए अड़े हुए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

दूसरे धर्म में शादी करने वाली युवती को गोली मारी

जयपुर में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां दूसरे धर्म में शादी करने से 26 साल की अंजलि को बाइक सवार दो युवकों ने बीच सड़क पर गोली मार दी। युवती सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने उसे पहले कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। यहां ट्रॉमा सेंटर में युवती का इलाज किया जा रहा है। पीठ में गोली लगने से हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए