भागलपुर के नवगछिया में शनिवार की दोपहर अचानक कई घरों में आग लग गई। तेज हवा के आग लगी है। एक घर से आग कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद भी लगातार ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद अग्निशमन विभाग को फोन किया गया।
नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबनिया गांव में लगी आग
भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबनिया गांव में आग लगने की घटना हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से लगभग तीन से चार घर जल कर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। आग की लपट इतना तेज थी की घर जल कर राख हो गया।
घटना की सूचना नवगछिया थाना को दी, CO ने भेजा अग्निशमन दस्ता को घटना की सूचना नवगछिया थाना को स्थानीय लोगों द्वारा नवगछिया सीओ और फायर ब्रिगेड कर्मियों दी गई। फायर ब्रिगेड दमकल घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू करने में जुट गई। नवगछिया पुलिस घटना स्थल पहुंचकर इसकी क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा की देने की भी बात बताई जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.