अगर आप यातायात के नियमाें का पालन किए बिना ही शहर में वाहन चला रहे हैं ताे अब आप संभल जाएं ।क्याेंकि आपकी गलतियाें पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी का कैमरा तैयार है। शहर में 14 में से पांच स्थानाें पर लगे ट्रैफिक सिग्नल शुक्रवार से चालू हाे सकते हैं। इसकाे लेकर स्मार्ट सिटी की टीम व ट्रैफिक पुलिस में सहमति बन गई है। अभी जीराेमाइल चाैक, तिलकामांझी चाैक, कचहरी चाैक, घूरनपीर बाबा चाैक व घंटाघर चाैक पर सिग्नल चालू करने की तैयारी है। पांचाें चाैराहाें पर बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार अहले सुबह तक डिवाइडर लगा दिये जाएंगे। गुरुवार काे दिन में नगर निगम उन्हें पेंट करवाएगा।
गुरुवार काे चाैक-चाैराहे पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा कि इन चाैराहाें पर सिग्नल चालू हाेंगे। इसलिए यातायात के नियमाें के तहत उस इलाकाें से लाेग अपने-अपने वाहनाें काे लेकर जाएं। इन पांच चाैराहाें पर सिग्नल चालू हाेने के बाद बाकी नाै स्थानाें पर भी शुरू किए जाएंगे। हालांकि ट्रैफिक डीएसपी ब्रजेश कुमार ने कहा है कि पहले डिवाइडर सभी जगह लगेगा, तभी सिग्नल चालू किया जा सकता है। बता दें कि नगर आयुक्त याेगेश सागर ने भी एसएसपी बाबू राम व डीएम सुब्रत कुमार सेन काे पत्र भेजकर अपनी ओर से तैयारी का प्रस्ताव भेजा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.