भागलपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; बायं पैर के घुटने में लगी है गोली

भागलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर वार्ड संख्या 9 के नाथ बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने कासिमपुर गांव के निवासी विजय दास का 17 वर्षीय पुत्र जादू कुमार दास को गोली मार कर फरार हो गया।

गनीमत रहा कि युवक को गोली बाएं पैर के घुटने में गोली लगी। गोली लगने से युवक जख्मी हो गया परिजनों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं जख्मी युवक जादू कुमार दास ने बताया कि वह घर के बाहर नाथ बाबा मंदिर में बैठा था इसी दौरान तीन युवक हथियार लहराते हुए आए और उस पर तीन गोलियां चलाई एक गोली उसके पैर में लग गई।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर सुल्तानगंज थाना पुलिस पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है। वही सुल्तानगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।