जमालपुर-रतनपुर रेलखंड पर सोमवार को दोहरीकरण के लिए हुए इंटरलॉकिंग काम के कारण ट्रैफिक ब्लॉक रहा। इसे लेकर सोमवार को 8 एक्सप्रेस व 19 पैसैंजर ट्रेनें रद्द की गईं। 4 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। 13024 गया-हावड़ा 4 घंटे देर से खुली। 13409/13410 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी व 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल भागलपुर से ही लौट गई।
ये 27 ट्रेनें हुईं रद्द : आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ, दानापुर-साहिबगंज-दानापुर, भागलपुर-जयनगर, भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर, राजेंद्रनगर-बांका, जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू, जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर डेमू, जमालपुर-किऊल-जमालपुर डेम, जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर डेमू, जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर, साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर, तिलरथ-जमालपुर-टिलरथ डेमू पैसेंजर,खगड़िया-जमालपुर-खगड़िया डेमू पैसेंजर स्पेशल
ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट : 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते डायवर्ट किया गया। 13023/13024 हावड़ा-गया-हावड़ा को आसनसोल-झाझा-किऊल होकर डायवर्ट किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.