पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रंगरा चाैक के पूर्व बीडीओ विनय कुमार के खिलाफ ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। इसकाे लेकर विभाग के सचिव बालामुरुगन डी ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि डीएम ने 24 जून 2019 काे पूर्व बीडीओ के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास याेजना ग्रामीण और इंदिरा आवास याेजना में बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी उपलब्धि असंताेषजनक रहने पर उनके खिलाफ चेतावनी का दंड की अनुशंसा की थी।
इसकाे लेकर पूर्व बीडीओ विनय कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया था। इससे पता चला कि उनका कार्यकाल पांच मार्च 2019 से तीन जुलाई 2019 तक का रहा। इस अवधि में प्रखंड में कर्मियाें की कमी व तकनीकी कारण से लक्ष्य प्राप्ति में दिक्कत हुई। इसकी समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि पूर्व बीडीओ के स्तर पर याेजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रयास नहीं किया गया। इसलिए पूर्व बीडीओ विनय कुमार के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने के लिए चेतावनी का दंड दिया गया है।
इसके साथ ही विनय कुमार के चारित्री में भी इस दंड की इंट्री हाेगी। बता दें कि पूर्व बीडीओ विनय कुमार मूल रूप से प्रसार पदाधिकारी (उद्याेग व वाणिज्य) के पद पर हैं। अभी वह जहानाबाद में सहायक परियाेजना पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.