भागलपुर में शुरू हुआ नुपूर शर्मा का विरोध:सड़क पर लगाए पोस्टर, लिखा- शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं

भागलपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भागलपुर के जवाहर टॉकिज रोड पर चिपकाया गया नुपूर शर्मा का पोस्टर।

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा का विरोध अब भागलपुर में शुरु हो गया है। किसी ने उनकी तस्वीरों को सड़क पर चिपका दिया है, ताकि आते-जाते लोगों का पैर पड़े। फोटो भी एक-दो नहीं, बल्कि नाथनगर लाल मठिया थाना क्षेत्र के जवाहर टॉकीज, दोमासी गली, नरसिंह भगवान चौक तक सैकड़ों की संख्या में चिपकाए गए हैं।पोस्टर पर एक मैसेज भी लिखा है - 'शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं, अरेस्ट नुपूर शर्मा...।' इसके बाद से स्थानीय लोगों और नेताओं में आक्रोश है। नाम नहीं लिखने की शर्त पर कुछ ने कहा कि यह माहौल बिगाड़ने का प्रयास है। पुलिस को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

सड़क पर चिपकाया गया नुपूर शर्मा का पोस्टर और उस पर लिखा गया मैसेज
सड़क पर चिपकाया गया नुपूर शर्मा का पोस्टर और उस पर लिखा गया मैसेज

चिपकाए पोस्टर से गुजरते दिखे लोग व गाड़ियां

शहर में सुबह-सुबह नुपूर शर्मा का पोस्टर देख लोग भी हैरान थे। इस दौरान मुख्य सड़क पर चिपकाए गए पोस्टर पर कई लोग चलते दिखे। साथ ही कई गाड़ियां भी पोस्टर पर आ रही और जा रही थी। इधर ललमटिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कु्मार ने कहा कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...