छात्र वैकल्पिक मोर्चा के सदस्यों ने परबत्ती चौक स्थित कार्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई। विवि संयोजक अमरजीत कुमार मंडल ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को नेताजी के आदर्शों और विचारधारा पर चलने की जरूरत है। गौतम कुमार व रंजीत कुमार ने कहा कि आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों के बारे में युवाओं को जानने की आवश्यकता है। मौके पर बाबूलाल पासवान, गौतम कुमार, संतोष कुमार, अमर कुमार, राकेश, रौशन, चंदन, रूपेश, रितेश, पिंटू, राजेश कुमार राजा सहित कई लोग उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे सुभाष
फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी संस्था के सदस्यों ने बोस की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सुभाष स्वत्रंता संग्राम के महानायक थे। इंदु भूषण झा, प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी, सचिव रजनीश कुमार सिंह, राज कुमार झा, चंदन झा, सुमन भारती, आलोक सिंह, अमित प्रताप सिंह, पवन यादव, गौरव झा, दीपक उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.