• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Philately Park Will Open Tomorrow In The Head Post Office, Will Get Many Information, Will Be Able To Know The Culture And Civilization Of The Country

फिलाटेली पार्क का उद्घाटन:प्रधान डाकघर में फिलाटेली पार्क कल खुलेगा, मिलेगी कई जानकारी,देश की संस्कृति और सभ्यता को जान सकेंगे

भागलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधान डाकघर में 16 जुलाई काे फिलाटेली पार्क का उद्घाटन हाेगा। प्रधान डाकघर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में यह पार्क बनाया गया है। विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। प्रमंडलीय डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि 16 जुलाई को पार्क का उद्घाटन किया जायेगा। यहां जगह-जगह बोर्ड लगाए जाएंगे। जिसमें डाक टिकट लगा होगा और उनके बारे मेें लाेग जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड लेमिनेटेड होगा ताकि, बारिश का असर नहीं हो। उन्होंने बताया कि पार्क बन जाने से स्कूली बच्चों को भी लाभ मिलेगा। बच्चे आकर डाक टिकट को देख सकेंगे और उसके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

उन्हाेंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आमजनों एवं बच्चों काे डाक टिकटों के माध्यम से देश की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास, विज्ञान, विभिन्न जीव जन्तुयों, पेड़-पौधों एवं महान विभूतियों के बारे में जानकारी देना है। डाक टिकटों के मूल्य में दिन प्रतिदिन वृद्धि के कारण यह निवेश का भी एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने बताया कि किस तरह फिलाटेली प्रेमियों के लिए डाक विभाग हमेशा सहयोग करते अा रहा है। फिलाटेली के प्रोत्साहन के लिए डाक टिकट प्रदर्शनी, फिलाटेली क्विज आदि का आयाेजन भी हाे रहा है।