डीआरएम बोले- स्टेशन का जल्द होगा विस्तार:भागलपुर में बौंसी पुल के पास बनेगा रेलवे टर्मिनल, यात्रियों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

भागलपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डीआरएम विकास चौबे - Dainik Bhaskar
डीआरएम विकास चौबे

भागलपुर स्टेशन का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। साथ ही, भागलपुर-मंदार हिल सेक्शन पर बाैंसी पुल के पास रेलवे टर्मिनल बनेगा। वहां पर मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा और यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। पीरपैंती में एक और प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। प्लेटफार्म संख्या एक को दिल्ली स्टेशन कैंट का आकार दिया जाएगा। ये बातें मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन और पीरपैंती स्टेशन के निरीक्षण करने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि ये सभी काम गतिशक्ति योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास के तहत होगा। भागलपुर में अफसरों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि भागलपुर स्टेशन पर आने वाले समय में वर्ल्ड क्लास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट योजना के तहत भागलपुर को स्मार्ट स्टेशनों की सूची में शामिल किया गया है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन तैयार करने के बाद इस पर काम शुरू होगा।

स्मार्ट स्टेशन बनने के तहत यहां यात्रियों को एयरपोर्ट के तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। यह काम 2024 के अंत तक पूरा करना है। इस पर करीब 200 करोड़ की राशि खर्च होगी। बैठक के दौरान उन्होंने यार्ड के निर्माण, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के निर्माण, स्टेशन बिल्डिंग के बदलाव के नक्शे पर चर्चा की।

डीआरएम ने एसआईजी की प्रशंसा की
मालदा रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गठित एसआईजी (सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप) की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन के लिए रेल सेफ्टी और यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के लिए भागलपुर टीम अच्छा काम कर रही है। जो काम यहां के स्तर से नहीं हो रहा है उसे मुझ तक पहुंचाएं ताकि उस पर डिवीजन स्तर से काम हो सके। एसआईजी स्टेशन अधीक्षक या स्टेशन मैनेजर सहित हर विभाग के अधिकारी एवं सुपरवाइजर रैंक के रेलकर्मी होते हैं। इनकी हर दिन यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बैठक होती है।