भागलपुर में मंगलवार को एक बार फिर दो जिंदा बम मिला है। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस ने एरिया की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव स्थित बहियार का है। आज चौथा दिन है, जब जिले में बम बरामद किया गया। सोमवार को जमुनिया नदी घाट किनारे कचरे के अंदर रखे टिफिन बम के विस्फोट से वहां खेल रहे सात साल के बच्चे की माैत हाे गई थी।
बम निरोधक दस्ते ने जमुनिया नदी घाट के पास पांच और टिफिन बम बरामद किया था। टिफिन बम की बनावट देख एक्सपर्ट भी हैरान हैं। हालांकि, उसमें प्रयुक्त सामग्री देशी है, जिसे शक्तिशाली बताया जा रहा है। टिफिन के भीतर पोटेशियम, कांटी व गिट्टी मिले हैं। विस्फोट में बच्चे की दाईं आंख के आसपास का पूरा हिस्सा उड़ गया था। मायागंज अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी माैत हाे गई थी। बम एक टिफिन में था, जिसे बच्चे ने उठा लिया और उसे खोला तो वह ब्लास्ट कर गया। बाकी पांच बम भी उसी के आसपास थे, जिन्हें दस्ते ने खोलकर अलग दिया।
नाथनगर में पिछले पांच दिनाें में बम विस्फोट की यह तीसरी घटना है। सभी विस्फोट लावारिस स्थित में रखे बम के फटने से हुए हैं। इससे पहले 9 दिसंबर काे स्टेशन के पास पटरी किनारे एक बैग में बम रखा था। उसके खोलते ही ब्लास्ट हाेने से कचरा चुनने वाले एक व्यक्ति की माैत हाे गई थी। FSL की टीम काे वहां स्टील का टुकड़ा मिला था। 11 दिसंबर काे कचरे में रखे बम के फटने से मोमिन टोला में दाे बच्चे जख्मी हाे गए थे। लगातार बम विस्फोट से इलाके के लोगों में दहशत है।
पिछले 5 दिन में यहां पर हुए बम विस्फोट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.