टाउन हाॅल का निर्माण:अगले माह से शुरू कर दें टाउन हाॅल का निर्माण

भागलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्मार्ट सिटी फंड से टाउन हाॅल के निर्माण काे लेकर बुधवार काे मेयर, डिप्टी मेयर व नगर अायुक्त ने स्मार्ट सिटी के सीईओ के साथ जायजा लिया। वहां बिल्डिंग ताेड़ने के कार्य में लगे मजदूराें की माैजूदगी में संबंधित ठेकेदार से कहा गया कि कार्य में तेजी लाएं। इस महीने के अाखिर तक बिल्डिंग ताेड़ने का कार्य पूरा कर लें। अगले महीने से नए टाउन हाॅल के लिए निर्माण शुरू हाे जाना चाहिए।

इस पर अफसराें काे वहां कार्य करवा रहे ठेकेदार ने कहा कि तय समय पर यह कार्य हाे जाएगा। मेयर सीमा साह और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने बताया कि अगले साल अक्टूबर तक एक हजार लाेगाें के बैठने की क्षमता वाला टाउन हाॅल इस शहर काे मिल जाएगा। टाउन हाॅल के निरीक्षण के बाद लाजपत पार्क का भी अफसराें ने जायजा लिया। वहां बताया कि माॅर्निंग वाकराें के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं। नगर आयुक्त ने कहा कि दाे माह पूर्व ही लाजपत पार्क वन विभाग काे हैंडओवर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...