TMBU के छात्रों ने किया विरोध:कहा- 3 वर्षों में पूरा होने वाला कोर्स 5 वर्ष में पूरा हो रहा, कुलपति से मिलकर लगाई गुहार

भागलपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुलपति से मिलने आए छात्र।

भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय हमेशा किसी ना किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में रहता है। कभी सत्र लेट को लेकर तो कभी रिजल्ट को लेकर। कई वर्षों से विश्वविद्यालय का सत्र लेट चल रहा है। 3 वर्षों में पूरा होने वाला कोर्स 5 वर्ष में पूरा होगा। ऐसे में छात्रों ने कहा कि हमलोगों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय खिलवाड़ कर रही है। सत्र लेट को लेकर आए दिन छात्र विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते नजर आते हैं। बावजूद नियमित नहीं किया जा रहा है।

बीसीए का सत्र चल रहा लेट

वहीं बीसीए पार्ट 2 के छात्रों ने बताया कि जो सेशन हमलोगों का इस वर्ष खत्म हो जाना चाहिए था। उसके सेमेस्टर थ्री की भी परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे में हमलोगों का स्नातक 5 वर्षों में पूरा होगा। अगर स्नातक की पढ़ाई पांच वर्षों में पूरी होगी तो हमलोगों का भविष्य क्या होगा। ऐसे में तो न पढ़ाई पूरी हो पाएगी और न ही नौकरी मिल पाएगी।

आगे की पढ़ाई करने में होगी परेशानी

छात्रों का कहना है कि 5 वर्ष में स्नातक की पढ़ाई का क्या फायदा होगा। नौकरी के लिए उम्र सीमा सीमित है। अब लगभग नौकरी स्नातक के बाद ही मिलती है। आगे की पढ़ाई भी करने में परेशानी होगी। इसको लेकर कई बार कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से मिल चुके हैं। बाबजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द हमलोगों की परीक्षा लेनी चाहिए। वहीं इस पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही परीक्षा की तिथि निकाली जाएगी। सत्र को नियमित करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...