एक चोर की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला।:मवेशी चोरी में पकड़ाए सुपौल के चोर को लोगों ने पीटकर मार डाला

फुलकाहा/सुपौलएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ग्रामीणों व पशुपालकों से मामले की जानकारी लेते एसडीओ व अन्य। - Dainik Bhaskar
ग्रामीणों व पशुपालकों से मामले की जानकारी लेते एसडीओ व अन्य।

इनदिनों लगातार हो रही मवेशियों की चोरी की घटना से पशुपालक काफी चिंतित हैं। पशुपालकों का कहना है कि पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण मवेशी चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। जिस कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की मध्य रात्रि नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर गांव में मवेशी चोरी कर ले जा रहे घटना सुरसर बांध पर घटित हुई है। मृतक की पहचान सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एराजी कुशहर गांव निवासी 50 वर्षीय मो. सिद्दीक के रूप की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने कहा कि थाना क्षेत्र में सैकड़ों मवेशी इससे पूर्व में चोरी कर फिरौती लेकर वापस करता है। फिरौती नहीं देने पर मवेशी को फारबिसगंज के सिमराहा मांस फैक्ट्री में चोरों के द्वारा बेचा देता है। इधर फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि मृतक मवेशी चोर का आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने भीड़ इक्कठा कर पीट-पीटकर चोर की हत्या कर दी है। मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेना चाहिए अगर इस तरह की घटना हुई थी तो स्थानीय प्रशासन को सूचना देना चाहिए था, उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।