मेन लाइन पर ट्रेनों का दबाव घटेगा:भागलपुर-बड़हरवा के बीच 137 किमी नई रेललाइन का सर्वे पूरा

भागलपुर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक तस्वीर।

पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के भागलपुर-बड़हरवा बीच तीसरी और चौथी नई लाइन के लिए इस बजट में सर्वे की मंजूरी मिली थी। इसका एरियल सर्वे का काम पूरा कर लिया गया। भागलपुर-बड़हरवा के बीच 137 किलोमीटर तीसरी और चौथी नई रेललाइन के एरियल सर्वे का जिम्मेदारी ईस्टर्न रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने दिल्ली की कंपनी को दी थी। कंपनी ने ड्रोन और स्टीरियो फोटोग्रामेट्री टेक्नोलॉजी की मदद से सर्वे का काम पूरा किया। यह सर्वे रेलवे डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) की निगरानी में की गई।

मालदा मंडल के पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि सर्वे का पूरा हो गया है। अब इसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी। सर्वे में रेलवे ने यह भी देखा है कि इसके बनने से रेलवे के आर्थिक नफा-नुकसान कितना है। अगर रेलवे को इसमें फायदा दिखेगा तब इसका निर्माण किया जाएगा। भागलपुर-बरहरवा के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण होता है तो मेन लाइन पर ट्रेनों का दबाव घटेगा। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। दरअसल, हाल के दिनों में मालदा-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी है। लंबी रूट की ट्रेन को इससे फायदा होगा।

खबरें और भी हैं...