आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस खराब एसी कोच के साथ रवाना हुई। ए-1 कोच में एसी काम नहीं करने पर यात्रियों ने हंगामा किया तब दूसरी बोगी से तार जोड़कर सुल्तानगंज में एसी चालू किया गया। करीब 25 किमी. तक एसी बंद रहने से यात्री पसीने से तरबतर हो गए। यात्रियों ने परेशानी देखते हुए जब डिवीजन और मुख्यालय के अफसरों को जानकारी दी, तब रेलवे महकमा हरकत में आया और समाधान किया। ए-1 कोच में सफर कर रहे राजद नेता नूर हसन फरीदी ने बताया कि वे बेटे का इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे।
प्लेटफार्म पर राइट टाइम के करीब 45 मिनट पहले खड़ी हुई ट्रेन में बैठते ही यात्री पसीना से तरबतर हो गए। यात्रियों ने बताया कि एसी काम नहीं कर रहा है। उन्होंने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। तब तक यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अफसरों के हस्तक्षेप के बाद बोगी में पहुंचे मैकेनिक ने सुधारने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। फिर दूसरी बोगी से तार कनेक्ट कर एसी चालू किया। तब तक ट्रेन सुल्तानगंज पहुंच गई थी। पूरे प्रकरण में सबसे बड़ा सवाल यह है कि यार्ड में मेंटेनेंस के समय क्यों नहीं एसी खराब होने की जानकारी मैकेनिकों को मिल सकी? इसका मतलब है कि यार्ड में मेंटेनेंस के नाम पर खानापूरी हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.