गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट:एक साल में 4 फीट गिर गया जलस्तर बोरिंग हो रहे फेल, चापाकल-कुएं सूखे

भागलपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कंपनीबाग में प्याऊ से पानी भरकर घर ले जाती महिला। - Dainik Bhaskar
कंपनीबाग में प्याऊ से पानी भरकर घर ले जाती महिला।

गर्मी के सीजन की आहट होने के साथ जिले में पेयजल संकट गहराने लगा है। अभी पारा 34 डिग्री पर है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। इसके साथ ही शहर से गांव तक पेयजल की समस्या और बढ़ने लगेगी। इसका कारण यह है कि इलाके का भू-जल स्तर बीते सालभर में चार फीट नीचे गिर चुका है। पीएचईडी की रिपाेर्ट के मुताबिक, पिछले साल फरवरी में जिले का औसत भू-जल स्तर 20 फीट चार इंच पर था।

लेकिन इस बार चार फीट और नीचे चला गया है। अभी फिलहाल 24 फीट चार इंच पर भू-जलस्तर है। जलस्तर घटने के कारण जगह-जगह बाेरिंग फेल हाेने लगे हैं। 80 से अधिक कुएं सूख गए हैं। कई सूखने के कगार पर हैं। इसके अलावा इलाके में चापाकल भी सूख रहे हैं। इससे इलाके में पेयजल की समस्या उत्पन्न हाेने लगी है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, भू-जलस्तर के और नीचे जाने की आशंका है।

भू-जलस्तर नीचे होने के ये हैं तीन प्रमुख कारण

1. ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। इससे जल स्राेत कम हाे रहे हैं।
2. पिछले कुछ वर्षाें में गंगा के जल ग्रहण क्षेत्राें में वर्षा कम हुई है।
3. सहायक नदियो में पानी घटने से गंगा का जलस्तर कम हुआ है।

पानी के लिए सड़क पर उतर रहे लोग

सुल्तानगंज की भीरखुर्द पंचायत के वार्ड सात व आठ में नल-जल कनेक्शन से पानी की आपूर्ति बंद है। इससे लाेग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जगदीशपुर की बलुआचक पुरैनी पंचायत के मखाना गांव के लाेग पानी की समस्या काे लेकर 9 मार्च को सड़क पर उतरकर भागलपुर-हसडीहा स्टेट हाईवे काे तीन घंटे जाम कर दिया था।

बीडीओ, पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर समेत कई अधिकारी माैके पर पहुंचे और टैंकर से पानी सप्लाई का आश्वासन दिया ताे जाम हटा था। लेकिन अब तक उनलाेगाें की समस्या दूर नहीं हुई। 10 काे शाहकुंड की अंबा पंचायत के किरणपुर गांव के लाेगाें ने शाहकुंड-अमरपुर स्टेट हाईवे काे जाम कर दिया था। ग्रामीणाें ने बताया कि वार्ड-9 से 11 में पीने काे पानी नहीं मिल रहा है। बाेरिंग फेल हाे गए हैं।

प्याऊ से बाल्टी-डब्बा में भरकर ले जा रहे पानी

शहर से लेकर गांव तक में जलस्तर नीचे जाने से बाेरिंग फेल हाे रहे हैं। डीएम ने सप्ताहभर के अंदर समस्या दूर करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियाें काे दिया था। लेकिन काेई ठाेस पहल नहीं हुई। शहरी क्षेत्र के कंपनीबाग माेहल्ले के लाेग प्याऊ से बाल्टी और डब्बे में पानी भरकर घर जाने काे विवश हैं। नाथनगर की गाैराचाैकी पंचायत के वार्ड 10 और 11 के लाेग बीते दाे दिनाें से पेयजल की मांग के लिए आंदाेलन कर रहे हैं। बीते रविवार काे ग्रामीणाें ने भागलपुर-अमरपुर स्टेट हाईवे काे जाम कर दिया गया था।

इस दाैरान पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि गांव में एक बाेरिंग है, जिसका जलस्तर नीचे चले जाने से जलापूर्ति नहीं हाे पा रही है। साेमवार काे वहां एक हैंडपंप लगाने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक नहीं लगा है। सबाैर की बरारी पंचायत के वार्ड 14 व 15 में झुरखुरिया में बाेरिंग खराब हाेने से वहां की डेढ़ हजार की आबादी पेयजल के लिए तरस रही है। कहलगांव के कुलकुलिया में बाेरिंग फेल हाे गया है। घाेघा के वार्ड सात के बगीचा टोला में पीएचईडी ने बाेरिंग किया। उससे आदर्शनगर फुलकिया में पानी देना था। लेकिन गांव ऊंची जगह पर है इसलिए वहां पानी नहीं जा रहा है।

पीएचईडी जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर

पीएचईडी के पूर्वी क्षेत्र के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कृष्ण कुमार भार्गव ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में लगभग सभी जगह नल-जल योजना का काम पूरा हो गया है। स्थिति की रिपोर्ट तैयार हाे रही है। सभी प्रखंड के जेई और एसडीओ का मोबाइल नंबर जारी करेंगे, ताकि लोग पानी की समस्या की शिकायत कर सकें। समस्या काे दूर करेंगे।