प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया की एएनएम भारती कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केपी सिंह व उनके सहयोगी डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनसे रिश्वत की मांग की जाती है। रिश्वत नहीं देने पर उनकी प्रतिनियुक्ति पोठिया से 40 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र बेलुवा कर दी गयी। संविदा पर बहाल एएनएम भारती कुमारी ने इन लोगों पर मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए बताया कि वह वर्ष 2013 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया अंतर्गत टीपीझारी पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र चनामना में कार्यरत थी। बीते 5 माह पूर्व उनसे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केपी सिंह द्वारा रुपए की मांग की गई। रुपया नहीं देने पर 40 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र बेलुवा, किशनगंज में उन्हें प्रतिनियुक्त कर दिया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी एएनएम से अवकाश लेने के नाम पर भी 500-1000 रुपये लिए जाते हैं। एएनएम भारती कुमारी ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के इस मनमाने रवैये को लेकर वह जल्द ही सिविल सर्जन व डीएम से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे। बता दें कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उक्त डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार पर यह कोई पहला आरोप नहीं लगा है। कुछ दिन पूर्व भी कई एएनएम द्वारा इनपर घुस मांगने और घुस नहीं देने पर जिले के अन्य पीएचसी में प्रतिनियुक्त करा देने का आरोप लगाया था। स्वास्थ्य केंद्र पोठिया के प्रभारी डॉ. के पी सिंह ने बताया कि एएनएम द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार है। रेगुलर एएनएम का मूल स्थान पर योगदान लिया जा रहा है। अन्य एएनएम के लिए अभी किसी तरह का आदेश नहीं मिला है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.