पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तीन बजे सुबह अचानक आग लग जाने से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गया। घटना अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकानिया बरेली पंचायत के वार्ड नंबर 12 ड्योढी हटगाछी जमुंदडिया टोला की है। इस अगलगी की घटना में 5 गाय और दो बकरियां भी जलकर राख हो गई हैं। वहीं अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार भी आंशिक रूप से जल गया है। आग लगी की घटना में करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहम्मद आबिद ने बताया कि वह सभी घर में सो रहे थे कि अचानक हाथ पांव जलने पर हरबडा कर उठे तो देखते हैं कि घर में आग लग गई है। किसी तरह वह अपने परिजनों व बच्चों को लेकर बाहर निकले तब तक देखते ही देखते तीन परिवारों के घर जलकर राख हो चुके थे। आग लगी की घटना में घर में रखें सारा सामान सहित 5 मवेशी सहित दो बकरी भी जल गया। वहीं घर में रखी 3 साइकल भी जल गई। किराना दुकान में रखे सारा सामान सहित नगद 25 हजार रुपए भी आग में जल गया। घटना की सूचना समाजसेवी शाबान जाकिर,वार्ड सदस्य मो.सरफराज ने अंचलाधिकारी को दी। पीड़ित परिवारों में मोहम्मद आबिद, बीबी रमीला व अफरोजा शामिल है। मोहम्मद आबिद व अफरोजा का हाथ पैर हल्का जल गया है। घटना की सूचना मिलते ही एमआईएम विधानसभा प्रतिनिधि मुकर्रम हुसैन, वार्ड सदस्य मोहम्मद सरफराज, सईदुर रहमान, मोहम्मद सादिक अख्तर, मोहम्मद वारिस सहित अन्य ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री जल्द मुहैया कराने की मांग की है।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.