यूपी के आगरा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अमौर थाना पुलिस ने रात 2:00 बजे बरामद कर उसे चाइल्डलाइन को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने उससे पूछताछ कर बाल संरक्षण गृह को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन के सदस्य मयूरेश गौरव ने बताया कि उक्त लड़की को आगरा के ही दो लड़कों ने बहला फुसलाकर घर से एक जुलाई को भगा ले गया था और उसे दिल्ली ले जाकर छोड़ दिया। उक्त नाबालिग लड़की दिल्ली से ट्रेन द्वारा पटना, पटना से पूर्णिया एवं पूर्णिया से ऑटो पकड़ कर कहीं अनजान जगह पर जा रही थी। जिस पर पुलिस की नजर पड़ गई और वह सुरक्षित चाइल्ड लाइन के संरक्षण में आ गई नहीं तो वह किसी दलाल के चक्कर में अगर फंस जाती तो वह फिर निकल नहीं पाती। पूछे जाने पर अमौर थानाध्यक्ष मानूतोष कुमार ने बताया कि बीती रात गश्ती पुलिस को 2:00 बज रात को नाबालिग लड़की मिली थी। लड़की को चाइल्डलाइन उपकेंद्र बायसी की टीम के पास पहुंचा दिया। बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर थाने में सनहा दर्ज करवाया गया। बच्ची किसी लड़के के प्रेम-प्रसंग में शादी की नियत से दो लड़के के साथ 1 जुलाई को निकली थी। मौके पर चाइल्ड लाइन उप केंद्र बायसी की बबिता घोष, जगन्नाथ दास आदि सदस्य मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.