लूट का मामला:लाइन बाजार में यात्री का रुपया छीनकर फरार हुआ ऑटो चालक

पूर्णियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार टॉकीज रोड के पास मरीज से मिलने आए परिजन से एक ऑटो चालक 13 हजार 650 रुपया छीनकर फरार हो गया। घटना मंगलवार की दोपहर में हुई। पीड़ित सहरसा सदर घाट निवासी नरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में उनका एक मरीज भर्ती है, जिससे मिलने के लिए आ रहे थे। इसी क्रम में कुंडी पुल के पास ऑटो पर बैठकर लाइन बाजार बिहार टॉकीज मोड़ आया और ऑटो से उतर कर ऑटो चालक को पैसा दे रहा था। इसी दौरान ऑटो चालक 13 हजार 650 रुपया छीनकर कर भाग गया। भागने के दौरान उनके द्वारा ऑटो का नम्बर ले लिया हैं। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी के हाट थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर के हाट थाने की गश्ती पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की।