सदर विधायक विजय खेमका ने बुधवार को पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के हरदा पंचायत में परमानंद सावित्री महाविद्यालय में विधायक निधि से निर्मित पहुंच पथ का उद्घाटन किया। साथ ही साथ उन्होंने वृक्ष लगाओ ऑक्सीज़न पाओ के संकल्प के साथ महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय परिवार के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के छात्र -छात्राओं के लिए यह महाविद्यालय काफी महत्वपूर्ण है।
छात्र -छात्राओं और इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए पूर्व में ही हरदा शिव मंदिर से विक्रम पट्टी तक पक्की सड़क का निर्माण कर दिया गया था।कॉलेज तक पहुंच पथ के निर्माण होने से महाविद्यालय परिवार का कॉलेज तक आवागमन सुगम हो गया है।
विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं का लाभ छात्र –छात्राओं को मिल रहा है।पूर्णिया में पॉलीटेक्निक कॉलेज, इंजीनेयरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज तथा मेडिकल कॉलेज की सुविधा है। उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, मनीष भारती, गणेशी साह, कुंदन सिंह, सदानंद पासवान, राजकुमार भगत आिद उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.