छापेमारी:24 घंटे बाद भी अनवर पर गोली चलाने वाले 4 नामजद पुलिस गिरफ्त से बाहर

पूर्णिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • गैस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने मारी थी छह गोली, इलाज जारी

भवानीपुर एसपी गैस एजेंसी के मालिक मो.इश्तियाक उर्फ अनवर पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर जानलेवा हमला मामले के 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। सहायक खजांची हाट थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल गैस एजेंसी मो.अनवर के पिता मो.हदिस ने चार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसमें मो.सद्दाम, जैन रजा , राजा खां व मो.सैफ का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घटना के बाद से ही छापेमारी कर रही है।

इधर निजी अस्पताल में गोली से घायल मो.अनवर का इलाज चल रहा है। उनके परिजनों ने बताया कि मो.अनवर के शरीर से एक गोली निकाली गई है। परिजनों ने बताया कि अपराधियों द्वारा चलाई गई 6 गोली में तीन गोली अनवर को लगी थी। एक गोली घटना स्थल पर ही हाथ को छेद करते हुए बाहर निकल गई थी। वहीं दूसरी गोली सदर अस्पताल में निकाली गई थी और तीसरी गोली मैक्स 7 में निकाली गई है। ज्ञात हो की मंगलवार को अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक मो.अनवर को घर से बुलाकर ढ़ाई कट्‌ठा जमीन के लिए गोली मारी थी। इधर मो.अनवार की पत्नी डेजी खान ने बताया कि उसके पति को घर से बुलाकर ले जाया गया था।उसने बताया कि उनके पति मो.अनवर भवानीपुर जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी उसे बुलाकर ले गया था। उसने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।