जांच रिपोर्ट:दरभंगा से बाल मजदूरी कराने लाई गई बच्ची पूर्णिया में मिली

पूर्णिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दरभंगा जिले की रहने वाली एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की मधुबनी टीओपी क्षेत्र के डीएवी चौक से बरामद हुई है। डीएवी चौक के निवासी राकेश रंजन द्वारा चाइल्ड लाइन के नंबर पर बच्ची मिलने की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन के सदस्य मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर मधुबनी टीओपी में सनहा दर्ज कराया और बच्ची को चाइल्डलाइन लाकर पूछताछ की गई। बच्ची ने बताया कि उसे दरभंगा के लालपुर के रहने वाले एक दलाल संतोष ने 4 दिन पहले हरदा मखाना फोड़ी करने लाया।

बच्ची ने बताया कि उसके माता-पिता मूक-बधिर हैं। संतोष ने उनके माता-पिता को 2 हजार रुपए देकर उसे काम करवाने लगाया था। उसने बताया कि वह अपने घर जाना चाहती है, लेकिन जहां वह रहती थी उसे घर नहीं भेज रहे थे। इसलिए वह 4 बजे सुबह चुपचाप हरदा से निकल गई। चाइल्ड लाइन के समन्वयक मयूरेश गौरव ने बताया की दरभंगा चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्ची के घर का पता लगवाया जा रहा है। बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई दरभंगा को सामाजिक अनुसंधान जांच रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। समिति द्वारा उचित देखभाल व संरक्षण को ले बच्ची को बालिका गृह पूर्णिया में रखा गया है। मौके पर चाइल्ड लाइन के की रूबी रानी आदि उपस्थित थी।

खबरें और भी हैं...