कार्यक्रम:सेविकाओं को स्वच्छता बनाए रखने का पढ़ाया पाठ

पूर्णिया/ केनगरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
केनगर में आयोजित कार्यशाला में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका व अन्य। - Dainik Bhaskar
केनगर में आयोजित कार्यशाला में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका व अन्य।
  • बाल विकास परियोजना कार्यालय में हुआ कार्यशाला

केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार यूनिसेफ व फिया फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता से संबंधित वाश किट प्रदान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व सीडीपीओ रजनी गुप्ता कर रहे थे। प्रखंड क्षेत्र के कुल 50 स्थानों पर पूर्व से संचालित संवर्द्धन कार्यक्रम के चयनित आगनवाड़ी सेविकाओं को शून्य से छः वर्ष तक के बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने का पाठ पढ़ाया गया। कार्यशाला को संबोधन कर रहे फिया फाउंडेशन के युगल किशोर द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चे को कोविड 19 से दुष्प्रभाव से बचाव के लिए आईपीसी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई। बताया गया की शौच के बाद खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धुलाई अपने अपने विद्यालय में बच्चों को कराएं। उसके बाद हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग, अपना मास्क उपयोग, केंद्रों को सैनिटाइज निरंतर कराना सुनिश्चित किया गया। बच्चों को सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के साथ ही कार्यशाला में वाशकिट से संबंधित पेयजल के लिए स्टील ड्रम, जैविक अजैविक कूड़ेदान, 100 साबुन, सेविकाओं को दी गई।