पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरनगर वार्ड नम्बर 29 में गुरुवार देर रात दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान मुजफ्फरनगर वार्ड नम्बर 29 के रहने वाले मो। जियाउद्दीन की 21 वर्षीय पुत्री रूबी बेगम है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना की सूचना के बाद खजांची थाना की पुलिस ने आरोपित पति मो। आशिक के साथ उनके मां बाप सहित हत्या के आशंका में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
दरअसल, खजांची थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर वार्ड नम्बर 29 निवासी जियाउद्दीन अपनी पुत्री की शादी 17 जनवरी 2021 को उसी मुहल्ला में शफीउद्दीन के पुत्र मो। आशिक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी के समय दहेज में सारा सामान दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा अक्सर रुपया मांगने का दबाव बनाया जाने लगा। मृतका के भाई रजी अहमद के फर्द बयान के आधार पर सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज किया गया है।
मृतिका के भाई रजी अहमद ने बताया कि मेरी बहन रूबी के पति एव सास सुसर व बबलू अंसारी द्वारा अक्सर पैसे की डिमांड की जाती थी। कुछ माह पूर्व घर बनाने के नाम पर 2 लाख 21 हजार रुपया बबलू अंसारी व लड़के के मा बाप के हाथ मे दिया था। इधर फिर पैसा का दबाव बना रहा था। पैसा पास नहीं रहने की वजह से वे पैसा नहीं दे पाए जिस वजह से उनकी बहन को ससुराल वाले मारपीट व प्रताड़ित करने लगे।
गुरुवार की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। उन्होंने अपनी बहन की हत्या का आरोप मृतिका के पति मो। आशिक, ससुर शफीउद्दीन राय, सास हसरती खातून, देवर नजिस राय,ननद सोनू प्रवीण,ममिया ससुर अनवर राय पिता मो। रहमान,ममिया सास मुन्नी खातून सबी साकिन मुजफ्फरनगर मो। शामक अहमद उर्फ बबलू अंसारी वीआईपी कालोनी माधोपरा पुर्णिया शामिल हैं।
नवविवाहित की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है।वही सहायक खजांची थाना पुलिस ने कांड संख्या 22/22 दर्ज लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.