रिलीज़:लॉकडाउन में पूर्णिया के तीन उभरते कलाकारों ने बनाया वीडियो सांग

पूर्णिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • छह माह की मेहनत में तैयार किया 6 मिनट का वीडियो एलबम

पूर्णिया की धरती साहित्य,कला और संगीत के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रही है। इस माटी की सौंधी महक देश-दुनिया में खुश्बू बिखेरती रही है। इसी कड़ी में पूर्णिया के ही उभरते युवाओं की टीम ने एक विडियो सॉंग तैयार किया है जिसे बुधवार को विधिवत जारी किया गया। “तुझे सब है पता” नाम से रिलीज़ किए गए इस वीडियो सॉंग की बड़ी खूबसूरती यह है कि इसमें गीत, संगीत, निर्देशन व अभिनय को पूर्णिया के ही युवाओं ने अपनी कौशल क्षमता से बखूबी निखारा है। इसकी बैकग्राउंड ये है कि लॉकडाउन में तीन दोस्त-साउंड इंजीनियर सह म्यूजिक प्रोडयूसर दीक्षित जायसवाल, इंटीरियर डिजाइनर सह एक्ट्रेस श्वेता चौहान व डायरेक्टर अमर्त्य भट्टाचार्य आपस में मिले थे।

इन तीनों ने छह माह की मेहनत में छह मिनट का वीडियो एलबम तैयार किया। इसमें दीक्षित ने एक्टर,श्वेता ने एक्ट्रेस व अमर्त्य ने डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। इसकी शूटिंग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर की खूबसूरत वादियों में हुई है। गाने के बोल इतने कर्णप्रिय हैं कि इससे पहले जारी किए गए ट्रीज़र पर अनेक लोगों से शार्ट वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। होटल श्रीनायक में इस वीडियो सॉंग को फिल्म व विज्ञापन से जुड़े आनंद कुमार (मुम्बई) ने बटन दबाकर रिलीज़ किया। इस मौके पर सभी प्रतिभागी कलाकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूर्णिया के युवाओं की इस कृति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं...