पूर्णिया में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। जिले में शुक्रवार के शाम 5 बजे तक कुल 181 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिससे स्वास्थ्य महकमा में हडकंप मच गया है। हर रोज 100 से अधिक लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिल रहे हैं। पिछले 01 दिसंबर 2021 से लेकर शुक्रवार 14 जनवरी तक कुल 700 पोजिटिव मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच के दायरे को भी बढ़ा दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर सार्वजनिक स्थानो पर कोरोना जांच की सुविधा दी गई है। वहीं लोग प्राइवेट जांच घरों में भी कोरोना जांच करवा रहे हैं। सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने बताया कि राहत कि बात यह है कि अबतक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। पॉजिटिव हुए मरीज तेजी से रिकवरी भी हो रहें हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.