पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह नम आंखों से मां शारदे विदाई देते हुए प्रतिमा विषर्जन किया गया। इस क्रम में गांव से लेकर शहर तक भक्तिमय और उत्साह का माहौल बना आ रहा है। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी-गैरसरकारी शिक्षण संस्थान, क्लब सहित गली-मुहल्ले के युवक-युवतियों द्वारा मंगलवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। जगह-जगह भव्य पंडाल का निर्माण कर आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान जगह-जगह बज रहे भक्तिगीतों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। एनडी रूंगटा प्लस टू, कॅरियर
प्वाइंट, सूर्या ब्राइट, लक्ष्य, विश्वास कोचिंग, स्वामी विवेकानंद कोचिंग, मां लक्ष्मी कोचिंग, ओक्सपोर्ट इंग्लिश स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नेहरू बाल विद्यालय सहित कई मुहल्ले में पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई। जलालगढ़ एनडी रूंगटा प्लस टू, मैदान में युवा क्लब जलालगढ़ के दवरा भव्य सरस्वती पूजा मनाई गई। युवा क्लब सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में पूजा की गई दिन भर पूजा अर्चना के लिए पंडाल परिसर
में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। पूजा को सफल बनाने में युवा क्लब के समिति के सोनू सुधाकर यादव, आनंद सिंह, मुन्ना पासवान, सोनू झा, मोनू झा, सोनू पासवान, राजा गुप्ता सहित अन्य युवा लगे रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चक, सांपा, सरसौनी, महियारपुर, रामदेली, निशहरा चौक, कठैली, बेगमपुर, डॉकरेल आदि गांवों में भव्य पूजनोत्सव किया गया। सरस्वती पूजा के साथ बसंत के आगमन पर परंपरा के अनुसार किसान
व रोजगार से जुड़े लोगों ने हल, फाल, सहित लोहे के औजारों को पिटवाया और जगाया। आम लोगों का कहना है कि यह परंपरा सदियों से आ रही है। होली गायन का कार्यक्रम शुरू हो गया। जगह-जगह होली गायन का भी कार्यक्रम शुरू हो गया। बसंत के आगमन से ही मौसम सुहाना लगने लगा है। कोयले की कूक से वातावरण गुंजायमान होने लगा है। आम की मंजरियों के सुगंध से सारा वातावरण महकने लगा है। इससे प्रतीत होता है कि ऋतुओं का राजा बसंत आ गया है।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.