मारपीट:जेठूली में फसल नष्ट करने से मना करने पर मारपीट

राघोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राघोपुर थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में खेत में लगी सब्जी की फसल को बदमाशों द्वारा नष्ट करने एवं विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में किसान सैदाबाद निवासी शिव कुमार पासवान ने गांव के दो लोगों पर नामजद लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार जेठूली गांव में किसान शिव कुमार पासवान गांव के जवाई राय के 10 कट्ठा खेत में सब्जी नेनुआ एव झिगुनी का फसल लगाए हुए था। जिसे गांव के ही बुंदेला राय के पुत्र विकास कुमार एवं राहुल कुमार ने रंजिश से जानबूझ कर पर खेत में लगी फसल को बर्बाद करने लगा।

जिस पर किसान शिव कुमार ने विरोध किया तो दोनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की एव लगे फसल को नष्ट कर दिया एव केस करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस संबंध में शिव कुमार पासवान ने बताया कि हमने जवाई राय के 10 कट्ठा खेत मे बंटाईदारी के तहत सब्जी की खेती की है। सोमवार को बुंदेला राय के दोनों पुत्र राहुल एव विकास अचानक मेरे खेत में पहुंच गया और खेत में लगी फसल नेनुआ एवं झुगनी का पौधा सब नष्ट कर दिया। उसने बताया कि जब विरोध करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की व दरवाजे पर चढ़कर जातिसूचक शब्द एवं धमकी दी है।

खबरें और भी हैं...