बीते दिनों प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुअनिया नहर के समीप एनएच-57 पर अपराधियों द्वारा सिमराही निवासी दवा व्यवसायी रोशन साह के ई. पुत्र अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में गुरुवार की शाम नगर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च में सिमराही नगर पंचायत सहित आसपास पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। कैंडल मार्च मृतक अभिषेक के पैतृक घर के समीप से निकलकर एनएच 106 के रास्ते सिमराही बाजार जेपी चौक पहुंचा, जहां से एनएच-57 के रास्ते ठाकुरबाड़ी के समीप से पुनः जेपी चौक पहुंचा। जहां से एनएच-106 के रास्ते राघोपुर थाना के समीप पहुंचकर पुनः वहां से वापस जेपी चौक पहुंचा। इसके बाद मृतक अभिषेक के पिता का मेडिसिन सेंटर नामक प्रतिष्ठान के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
अभिषेक को लोगों ने दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने जस्टिस फॉर अभिषेक, कितने अभिषेक ऐसे मारेंगे, सरकार और प्रशासन हमें न्याय दो सुरक्षा दो, अभिषेक के हत्यारे को फांसी दो, प्राण लिया है तो जान देना होगा, हत्यारे को फांसी देना होगा, बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन, एक नौजवान की मौत की क़ीमत बस केवल फांसी आदि नारा लगाया। कैंडल मार्च के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अभिषेक के चित्र के आगे लोगों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.