थाना क्षेत्र अंतर्गत फिंगलास पंचायत स्थित नरहा गांव वार्ड संख्या 2 में मंगलवार की संख्या तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात में आने से तीन लोग झुलस गया। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति के घर में वज्रपात से आग भी लग गई। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया। घटना के लेकर जानकारी देते पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार की संध्या बारिश एवं तेज हवा के साथ अचानक जोर जोर से बादल की गर्जन शुरू हो गई।
बताया कि वज्रपात इतना जबरदस्त हुआ कि वहां स्थित बिजली के खंभे पर भी आग की लपटें उठने लगी। इसी क्रम में 27 वर्षीय रंजन देवी एवं उनके 30 वर्षीय पति आनंद यादव तथा अशोक यादव की 31 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी जख्मी हो गई। साथ ही इसी क्रम में उनलोगों के घरों से भी आग की लपटें निकलने लगी।
बताया कि इस दौरान घर में रखा विभिन्न प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गया। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.