सहरसा में अभी भी हर रोज सौ से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। किंतु, आंकड़े संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के इशारे कर रहा है। सोमवार को कोरोना के 140 नए मरीज मिले। जबकि 13 जनवरी को सर्वाधिक 256 मरीज मिले थे। 14 जनवरी से नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।
हालांकि जानकार इसकी वजह जांच में कमी और कांटैक्ट ट्रेसिंग का बंद होना मान रहे हैं। तीसरी लहर में 30 दिसंबर को कोरोना का पहला मरीज मिला था। 31 दिसंबर 21 को भी एक नया मरीज मिला। नए साल की शुरुआत दो नए मरीजों से शुरू हुई। शुरुआत के पांच दिन नए मरीजों की संख्या दहाई से आधी रही।
किंतु, 6 जनवरी को 15 नए मरीजों के साथ वृद्धि दर ने रफ्तार पकड़ी और आठवें दिन यानी 13 जनवरी को सर्वाधिक 256 पर पहुंच गया। इसके बाद नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। तीसरी लहर में कुल 1378 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। इनमें से 413 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 965 है। जबकि कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.