कोरोना संक्रमण:1313 लोगों की कोरोना जांच, एक मिला संक्रमित

सहरसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में है। लेकिन अब भी नया केस मिल रहा है। मंगलवार को जिले के 13 जांच केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 1313 सैंपल की जांच में मात्र एक मरीज मिले हैं। वहीं ट्रुनेट से हुई 48 सैंपल की जांच में एक भी मरीज नहीं मिले। जबकि 809 सैंपल आरटीपीसीआर से जांच के लिए संग्रहित किए गए।

एक मरीज मरीज मिलने से कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित होनेवालों की संख्या बढकर 10333 हो गई है। जिसमें 10155 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं एवं 143 व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से पहले ही हो चुकी है। जिले में अभी तक 249552 सैंपल की जांच हुई है। जिले में सक्रिय मरीज की संख्या 29 है जबकि 6 व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया है।