पानी का दबाव कम नहीं होने से जानकी एक्सप्रेस चौथे दिन भी रद्द कर दी गई। इसके अलावा सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भी आज रद्द रहेगा। बता दें कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा, सीतामढ़ी, जयनगर आदि स्टेशनों से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। वही कई ट्रेनों को पांचवे दिन भी भी रद्द कर दिया गया है।
15 जुलाई को मनिहारी से खुलने वाली ट्रेन संख्त-05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। वही जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या- 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा स्थिति अनुकूल होते ही ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत् प्रारंभ हो जाएगा। जानकी रद्द होने से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.