पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अगर आप भी राह चलते किसी को भी लिफ्ट दे देते हैं तो अलर्ट रहे। क्योंकि ओपी क्षेत्र के कासीमपुर टोलवा निवासी छड़ सिमेंट की दुकान चलाने वाले व्यवसायी मो. नसीब अहमद लूट का शिकार बन गए हैं। उनसे बदमाश ने पहले लिफ्ट लिया फिर हथियार के बल पर मनचाहे स्थान पर ले जा कर अन्य सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने ओपी पुलिस के समक्ष पहुंच लिखित शिकायत कर मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सरबेला पंचायत के वार्ड 3 कासिमपुर टोलवा निवासी पीड़ित व्यवसायी मो. नसीब अहमद ने बताया कि मेरा रंगीनियां-बनमा सड़क मार्ग पर कुसमी पुल के समीप छड़ सीमेंट की नसीब ट्रेर्डस नाम की दुकान है। मैं अपने खाता तथा पत्नी के खाता से एटीएम के माध्यम से दो दिन में एक लाख रुपए की निकासी की। रुपया सोनवर्षा राज बाजार में एक छड़ दुकानदार को देना था। जिसको एक लाख रुपया देने के लिए बुधवार को करीब साढ़े ग्यार 11 बजे के आस पास अपने बाइक से घर से निकल बनमा-सोनवर्षाराज सड़क मार्ग होकर जा रहा था कि बनमा चौक से आगे पहुंचने पर सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक ने हाथ का इशारा कर मुझसे लिफ्ट मांगा। जिसको मैंने लिफ्ट देते हुए बाइक पर बैठा लिया। वहीं कुछ दूर आगे जाने के बाद मुझे कमर पर पीछे से चाकू सटा दिया और कहा जहां मैं कहता हूं वहां चलो। परसबन्नी मोर के समीप पहुंचने पर उसने परसबन्नी की दिशा में चलने को कहा, जो उस रास्ते होकर मुझे परसाहा पुल के समीप लेकर चला गया। जहां पहुंचने पर लाख रुपए ले लिया।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.