बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 भट्टा टोला में ग्यारह बजे दिन में घर में घुस कर मारपीट का मामला सामने आया है। थाना को दिये आवेदन में पीड़ित शबाना खातून ने कहा कि बच्चे की लड़ाई को लेकर मेरे घर पर मो जुबैर साह, मो नसीम साह, मो अरबाज, मो रहमत, मो शमशाद, हदीशा खातून, जुबदी खातून, मो चांद ने मिलकर मेरे घर में घुस गए और मारपीट करने लगे।
वहीं गलत नियत से शरीर का कपड़ा फाड़ कर अर्द्धनग्न कर दिया। मो नसीम मेरे घर में रखे बक्सा से दो हजार रुपया निकाल लिया। बीच-बचाव करने आए 9वीं के छात्र मो. मुमताज पर मो नसीम ने फरसा से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.