व्यक्ति का शव:बसियाघाट से लावारिश शव बरामद, जांच जारी

सत्तरकटैया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धेमरा नदी किनारे बसियाघाट के समीप लावारिश हालत में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए देखने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरे गांव में इसकी चर्चा होने लगी कि आखिर ये किसका है। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना स्थानीय बिहरा पुलिस को दी। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी। बताया जाता है कि करीब 10 दिन पूर्व मृत शव है जो पानी में तैरते हुए यहां तक आ पहुंची है।

हालांकि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। जिसको देखने लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।

खबरें और भी हैं...