कोसी नदी के घटते बढ़ते जलस्तर के बीच सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सितुआहा कोसी बांध पर अवस्थित स्लूइस गेट पर पानी में छलांग लगा रहे बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इन दिनों प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर मुख्य कोसी नदी में जलस्तर में उतार चढाव से उपधारा व निचले इलाके में जल जमाव की समस्या बरकरार है।
वहीं सितुआहा गांव स्थित कोसी बांध पर अवस्थित स्लूइस गेट पर पानी का बहाव तेज हो गया है। जहां पर बच्चे जानलेवा छलांग प्रतिदिन लगा रहे हैं। जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।ऐसे में कुछ ग्रामीण बच्चे एवं युवा वर्ग पानी के बहाव के बीच छलांग लगा कर मस्ती करने में जुटे रहते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.