केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर भाजपा इकाई सुपौल ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में जरूरतमंदों में भोजन पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर बांटे। सदर अस्पताल, महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहियानगर चौक पर जरूरतमंदों में उक्त सामान बांटे। जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने कहा कि 7 वर्षों में देश के विकास की दर बढ़ी है। देश तीव्र गति से आगे बढ़ा है। आज पूरे विश्व में भारत एक सम्मानजनक स्थान पर है। आज दूसरों पर निर्भर नहीं, बल्कि दूसरे देशों को सहारा देने वाला राष्ट्र भारत बन गया है। गौरव ने कहा कि इस सात वर्ष में बहुत ऐतिहासिक निर्णय देश में हुए हैं। चाहे देश की सुरक्षा की बात हो, रक्षा की बात हो, आंतरिक व बाह्य चुनौतियों का सामना करने की बात हो, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक करना पड़ा हो, चाहे बालाकोट जैसा एयर स्ट्राइक करना पड़ा हो। चाहे सरहद के ऊपर चीन का मुकाबला करने की बात हो और धारा 370 खत्म करने की बात थी। 35-ए को खत्म करने की बात थी, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करने की बात थी और चाहे देश के विकास को गति प्रदान करने की बात थी, हर स्तर पर मोदी सरकार सफल रही है। गौरव ने कहा कि भाजपा की सरकार के सात वर्ष पूरे होने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और संपूर्ण भारतवर्ष की जनता का अटूट विश्वास है। प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में अनेकों योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। मौके पर जिला संयोजक क्रीड़ा प्रकोष्ठ सुरेश सुमन, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राहुल झा, जिला मंत्री सुमन कुमार, मीडिया प्रभारी विनित सिंह आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.