कोसी तटबंध के स्परों की मजबूती का काम कर रहे जय प्रकाश कॉन्ट्रैक्ट के एमडी जयप्रकाश साह ने विभाग और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है। प्रकाश ने बताया कि हमारे सीमावर्ती क्षेत्र में बहुत सारे काम चल रहे हैं, इसलिए नेपाल और भारतीय प्रभाग में बाढ़ अवधि के दौरान संभावित खतरे को देखते हुए उन्होंने विभाग और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है, ताकि इन दिनों तटबंधों पर काम को लेकर कभी भी जाना पड़ सकता है और ऐसे में उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। भारतीय प्रभाग में तो उनके गार्ड हैं, लेकिन नेपाल प्रभाग में बाढ़ अवधि के दौरान काम में मुश्किल आ सकती है। पश्चिमी तटबंध प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अवधेश कुमार मंडल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लिखित सुरक्षा की मांग नहीं की गई है। जब आवेदन मिलेगा तो पहल की जाएगी। बता दें काम अवरुद्ध होने के मामले को लेकर संबंधित कार्य एजेंसी ने सप्तरी जिले के एपीएफ एसपी राजू श्रेष्ठ और सीडीओ सप्तरी फणीन्द्र दहाल को लिखित शिकायत की थी। उसके बाद दो लोगों को हिरासत में किया गया था। फिर बांड भराकर दोनों को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा कि स्थानीय दबंग नारायण राउत जिसकी भूमिका पूर्व से असामाजिक गतिविधियों में रही है। वे लगातार पश्चिमी तटबंध पर कार्य कर रहे ठेकेदारों और उनके कर्मियों को परेशान करते थे और रंगदारी की मांग करते थे। जब ठेकेदार द्वारा रंगदारी नहीं दी गई तो उनके कर्मियों से मारपीट की गई थी। ठेकेदार प्रकाश साह ने 11 मई को सप्तरी जिले के मुख्यालय में पूरे मामले की शिकायत की और जितेंद्र सिंह, सत्यम साह, चंदन साही, धमरु साह, गजेंद्र राय, चंद्रिका देवी राय समेत 7 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.