कार्रवाई:ई-रिक्शा ने ढाई साल के बच्चे को मारी ठोकर, मौत

सुपौल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सदर थाना क्षेत्र के रामदत्त पट्टी की घटना

सदर थाना क्षेत्र के रामदत्त पट्टी में सड़क किनारे खेल रहे ढ़ाई वर्षीय बच्चे के उपर ई-रिक्शा पलट जाने से बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामदत्त पट्टी वार्ड 10 निवासी मो जियाउल का ढाई वर्षीय बेटा मो अनिस घर के पास सड़क के किनारे खेल रहा था।

इसी क्रम में सुपौल की ओर से आ रही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बच्चे के उपर पलट गई। घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजनों द्वारा उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में ई-रिक्शा पर बैठे सवारियों को भी हल्की चोट आई। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं रिक्शा चालक घटना के बाद मौके पर से फरार है। उधर घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। मृतक के परिजनों के ओर से अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...